Corona in India : 24 घंटे में सामने आए Covid-19 के रिकॉर्ड 83,883 नए केस | वनइंडिया हिंदी

2020-09-03 162

Corona infection is spreading fastest in India in the world. Corona cases in the country have crossed 38 lakh. On Thursday, the Corona case has broken all the records so far. According to the data released by the Union Health Ministry, 83,883 new cases have been registered in the country in the last 24 hours. This is the largest number of Corona cases reported in a day. During this time, 1043 people have died due to the virus.

कोरोना संक्रमण दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से भारत में ही फैल रहा है. देश में कोरोना के मामले 38 लाख के पार हो गए हैं. गुरुवार को कोरोना केस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 83,883 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये एक दिन में आए कोरोना मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस दौरान, 1043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है.

#Coronavirus #CoronaCaseUpdate #HealthMinistryOfIndia

Videos similaires